उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों में जिस्म का धंधा लगातार फल फूल रहा है। कभी देहरादून, कभी हल्द्वानी, कभी रुद्रपुर, कभी हरिद्वार और कभी रुड़की से जिस्मफरोशी की खबरें आती रहती है। इस बीच एक बड़ी खबर नैनीताल के रामनगर से आ रही है। यहां स्पा में मसाज के नाम पर जिस्म का धंधा चल रहा था। पुलिस ने स्पा पर छापा मारा और 5 कॉलगर्ल को गिरफ्तार किया। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामनगर के मोहान स्थित एक रिसोर्ट में कॉल गर्ल आने वाली है। इसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।
जब पुलिस ने यहां मैंगो ब्लूम स्पा में छापा मारा तो पाया कि अंदर पांच कॉल गर्ल थी। एक व्यक्ति कॉल गर्ल के साथ अनैतिक कार्य करते हुए पकड़ा गया। पासे कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। मौके से विशाल नाम का एक युवक अब भाग गया। वही एक युवक जिसे गिरफ्तार किया गया है उसका नाम मोहम्मद नूर बताया जा रहा है। उत्तराखंड में धीरे-धीरे मसाज के नाम पर जिस तरह की खबरें सामने आ रही है, वह चिंताजनक हैं।