Covid 19 का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता दिख रहा है। जिसके बाद अब रुद्रपुर शहर में 10 कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं। जिसमें सीएमओ आफिस कैम्पस व कर्मचारी आवासीय परिसर समेत मैट्रोपाॅलिस व ओमेक्स का कुछ भाग शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएमओ दफ्तर में कार्यरत एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है, जिसके चलते अन्य लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सीएमओ दफ्तर व आवासीय परिसर को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। वहीं मैट्रोपाॅलिस सिटी में कोरोना के मरीज मिलने के चलते अन्य लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर डी1, बी14, एच1, सी 1/2 एवं ओमेक्स के रोहन सी, एब्रो ई, नाईजर, बीटा, एब्रो1 के कुछ भाग को कन्टेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीएमओ परिसर, ओमेक्स व मैट्रोपाॅलिस सिटी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कन्टेनमेंट जोन में शामिल किया गया है, जिसमें अन्य लोग की आवाजाही बंद रहेगी।
काशीपुर के चार स्थान माइक्रो कंटेनमेंट जोन
कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ने के बाद प्रशासन ने शहर के चार स्थानों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला किया। कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए विभागीय टीम ने निरीक्षण करके नक्शा तैयार किया।ब्लाक क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है। बीती 19 व 20 अप्रैल को भेजे सैंपल की 21 अप्रैल को आई रिपोर्ट में 352 महिला-पुरुष के संक्रमित आने से प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिसमें गुरुनानक स्कूल कुंडेश्वरी के 15, एल्बर्ट स्कूल कटोराताल के 16 व आनंदपुर सत्संग आश्रम माता मंदिर रोड में 16 महिला-पुरुष संक्रमित आए हैं। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि प्रशासन द्वारा क्षेत्र में पांच कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। इनमें मानपुर रोड स्थित पद्मावती कॉलोनी में दो, कटोराताल स्थित एल्बर्ट स्कूल, मानपुर रोड स्थित प्रभु विहार कॉलोनी व माता मंदिर रोड स्थित आनंदपुर सत्संग आश्रम एक-एक कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया सभी कंटेनमेंट जोन के नक्शा तैयार करके शीध्र कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।