रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग में पुलिस की ओर से लगातार यात्रा मार्गों पर शराब तस्करी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत थाना अगस्त्यमुनि प्रभारी निरीक्षक सदानंद पोखरियाल के नेतृत्व में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दो नेपाली के कब्जे से 26 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.
चारधाम यात्रा में सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन कर हुड़दंग करने, गंदगी फैलाने व धाम की पवित्रता भंग करने वालों के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है. चारधाम यात्रा काल में पुलिस ने 30 मुकदमों में 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 906 बोतल अवैध शराब बरामद की है, जिसका अनुमानित मूल्य 5,88,900 रुपये है.
इसके अलवा केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग के गुप्तकाशी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर हुक्का पी रहे दो युवकों का चालान काटकर हुक्का जब्त किया गया है. केदारनाथ यात्रा मार्गों पर आए दिन हुक्का पीते हुए युवकों को देखा जा रहा है. उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत 66 व कोटपा अधिनियम के तहत 102 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 26 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.