22 तीर्थपुरोहितों ने भाजपा की सदस्यता से दिया त्यागपत्र
देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों ने 57वें दिन भी धरना दिया। धाम में रुक-रुककर हो रही तेज बारिश में भी सरकार व बोर्ड के खिलाफ जुलूस निकाला। इस दौरान भाजपा से जुड़े कई तीर्थपुरोहितों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र भी दिया। इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन भी भेजा गया है।
सोमवार को केदारनाथ में रिमझिम बारिश के बीच तीर्थपुरोहितों ने मंदिर परिसर में एकत्रित होकर बोर्ड को भंग करने की मांग के लिए धरना देते हुए नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि बोर्ड का कोई औचित्य नहीं है। यह सरकार की चारधाम व यात्रा की प्राचीन व्यवस्था को कब्जे में लेने की साजिश है। इस मौके पर केदारनाथ में मौजूद सुशील तिवारी, कमल चंद्र त्रिवेदी, साकेत, योगेश, प्रदीप शर्मा, मुकेश शुक्ला, मनोज तिवारी, राजेंद्र शुक्ला, ईश्वर चंद्र शुक्ला समेत 22 तीर्थपुरोहितों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दिया। इस मौके पर केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में तीर्थपुरोहितों ने एक स्वर में मांगपूर्ति तक आंदोलनरत रहने का संकल्प भी लिया।