उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद प्रशासनिक स्तर पर बदलाव का दौर जारी है। इसकी शुरुआत जुलाई के पहले सप्ताह में पूर्व मुख्य सचिव ओम प्रकाश के जाने के साथ हुई थी। प्रदेश के निजाम बदलते ही आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश को मुख्य सचिव के पद से मुक्त कर दिया गया। उनकी जगह सुखबीर सिंह संधू को नया मुख्य सचिव बनाया गया है. अब राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल किया है।
प्रदेश के 24 आईएएस अफसर यहां से वहां जा चुके हैं। देर रात जारी सूची के अनुसार आर राजेश कुमार को देहरादून का नया डीएम बनाया गया है, इससे पहले डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव इस पद पर बने रहे. कुंभ मेलााधिकारी के पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी दीपक रावत को पिटकुल का निदेशक बनाया गया है।
कुछ अधिकारियों को उनके वर्तमान विभाग को छीनकर नए विभाग का प्रभार दिया गया है। आईएएस मनीषा पंवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त बनाया गया है। हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव सिंचाई बनाया गया है। पंकज पांडे सचिव राजस्व बने हैं। रंजीत कुमार सिन्हा को गृह सचिव बनाया गया है। नीतीश कुमार झा से गृह विभाग हटाया गया, पंचायती राज विभाग दिया गया। इसी तरह राधिका झा से ऊर्जा विभाग हटाकर स्कूली शिक्षा विभाग को दे दिया गया है।
रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईएएस विनोद सुमन, डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक रूहेला, मनीषा पंवार, आनंदवर्धन, आर. मीनाक्षी सुंदरम, नितेश झा, राधिका झा, सचिन कुर्वे, सौम्या, डॉ. रंजीत कुमार, एसए मुरुगेशन, बृजेश कुमार संत, भूपाल सिंह। स्थानांतरण सूची में मनराल, विजय कुमार यादव, डॉ. नीरज कुमार, दीपक रावत, दीपेंद्र कुमार चौधरी, रणवीर सिंह चौहान, डॉ. आर. राजेश कुमार औरहरिश्चंद्र सेमवाल के नाम शामिल हैं।