उत्तराखंड में आज 296 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि उत्तराखंड में आज कुल 990 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। अब उत्तराखंड में कुल 3908 सक्रिय हैं।
उत्तराखंड में अब तक 337175 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 320549 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। उत्तराखंड में अब तक कुल 6960 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में इस समय रिकवरी रेट 95.07 फीसदी पर पहुंच गया है।
आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के 21, बागेश्वर जिले के आठ, चमोली जिले के 10, चंपावत जिले के सात, देहरादून जिले के 73, हरिद्वार जिले के 64, नैनीताल जिले के 21, पौड़ी गढ़वाल के 11, पिथौरागढ़ के सात, पिथौरागढ़ के नौ जिले से हैं. रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल के एक, उधमसिंह नगर के 24 और उत्तरकाशी जिले के 37 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।