उत्तराखंड में 2991 लोग कोरोना पॉजिटिव व 53 लोगों की मौत, 4854 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे
उत्तराखंड में आज 2991 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, इसके अलावा पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 53 लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड में अब तक कुल 321337 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 266182 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। उत्तराखंड में फिलहाल 45520 एक्टिव केस हैं।
इसके साथ ही उत्तराखंड में रिकवरी प्रतिशत में भी सुधार हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की आज की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 149, बागेश्वर जिले से 68, चमोली जिले से 175, चंपावत जिले से 28, देहरादून जिले से 414, हरिद्वार जिले से 283, 370 नैनीताल जिले से 194, पौड़ी गढ़वाल से, पिथौरागढ़ से 122, रुद्रप्रयाग से 98, टिहरी गढ़वाल से 196, उधमसिंह नगर से 815 और उत्तरकाशी जिले से 79 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं, आज कुल 4854 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आज अल्मोड़ा जिले से 354, बागेश्वर जिले से 146, चमोली जिले से 167, चंपावत जिले से 108, देहरादून जिले से 1314, हरिद्वार जिले से 494, नैनीताल जिले से 412, पौड़ी गढ़वाल से 364, पिथौरागढ़ से 158, रुद्रप्रयाग, टिहरी से 77 . गढ़वाल से 46, उधमसिंह नगर से 1052 और उत्तरकाशी से 162 लोग घर लौट चुके हैं।