उत्तराखंड में 388 लोग कोरोना पॉजिटिव, 15 की मौत
उत्तराखंड में आज कुल 388 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कुल 15 मरीजों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े लगातार कम होते जा रहे हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 3242 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की आज की रिपोर्ट की बात करें तो आज देहरादून में 94, हरिद्वार में 56, नैनीताल में सात, पौड़ी गढ़वाल में 14, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 22, टिहरी गढ़वाल में सात, उधमसिंह नगर में 30, उत्तरकाशी में 10 14 लोग हैं. चंपावत, चमोली में 28, बागेश्वर में 15 और अल्मोड़ा में 24 कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। उत्तराखंड में अब कुल 3242 एक्टिव केस हैं।
- उत्तराखंड: UKSSSC ने लंबे समय बाद दी राहत भरी खबर, विभिन्न पदों पर होंगी भर्ती परीक्षाएं
- मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी की अध्यक्षता में आज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई
- उत्तराखंड: वन विभाग में 400 पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी
- उत्तराखंड कैबिनेट: पर्यटन व्यवसाय से जुड़े 50 हजार कर्मचारियों को दी जाएगी आर्थिक मदद
- देवस्थानम बोर्ड : पर्यटन मंत्री के बयान पर भड़के तीर्थपुरोहित, प्रदर्शन कर पुतला फूंका, उग्र आंदोलन की चेतावनी