69th national convention of AVBP : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 69 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 7 से 10 दिसंबर को बुराड़ी दिल्ली इंद्रप्रस्थ में होना हैं, जिसको लेकर शुक्रवार को श्रीनगर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया।
69 वे राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि | 69th national convention of AVBP
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री रितांशु कण्डारी ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने पर 69 वे राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे साथ ही देश भर से 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता और प्रदेशभर से 250के करीब कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसमें 35 प्रतिशत छात्राए होंगी 15 सौ से 2 हजार कार्यकर्ता अधिवेसन की तैयारियों में जुटे हैं।
कहा कि अधिवेशन में शिक्षा के मुददो और आने वाले समय मे शिक्षा में क्या बदलाव होगा ,पर्यावरण संबंधित और भौगोलिक मुद्दों समेत अन्य मुद्दों पर अधिवेशन में चर्चा होंगी इस मौके पर एवीबीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संदीप राणा,विभाग छात्रा प्रमुख अनुष्का पंवार,शेखर रावत मौजूद रहे।
ये भी पढिए : शहरी विकास मंत्री ने कहा- अभी नहीं होंगे निकाय चुनाव, कार्यकाल समाप्ति पर तैनात किये जाएंगे प्रशासक