उत्तराखंड में आज 263 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में कोरोनावायरस की वजह से 7 लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस का असर अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। उत्तराखंड में आज कुल 629 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
उत्तराखंड में अब कुल 4633 एक्टिव केस बचे हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा जिले से 12, बागेश्वर जिले से आठ, चमोली जिले से 11, चंपावत जिले से 11, देहरादून जिले से 67, हरिद्वार जिले से 55, नैनीताल जिले से 23, पौड़ी गढ़वाल से नौ, पांच जिले से पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग के पांच, टिहरी गढ़वाल के 20, उधमसिंह नगर के 15 और उत्तरकाशी के 22 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उत्तराखंड में अब तक कुल 336879 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से 319663 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।