इस खास दिन के लिए दलजीत और निखिल ने व्हाइट कलर का वेडिंग ड्रेस सेलेक्ट किया था, जिसमें कपल काफी प्यारा लग रहा था.

इस खास दिन के लिए दलजीत और निखिल ने व्हाइट कलर का वेडिंग ड्रेस सेलेक्ट किया था, जिसमें कपल काफी प्यारा लग रहा था.

सफेद लहंगे के साथ लाल दुपट्टा में दलजीत काफी खूबसूरत लग रही थीं.

दलजीत ने अपने ब्राइडल ड्रेस के साथ व्हाइट और रेड कलर की ज्वेलरी व चूड़ा कैरी किया हुआ था.

वहीं, निखिल पटेल व्हाइट कलर के शेरवानी में काफी जच रहे थे.

इस शेरवानी के साथ निखिल ने रेड कलर का माला कैरी किया था.

दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में मंडप में पहुंचे दलजीत और निखिल ने पारंपरिक तरीके से शादी रचाई.

शादी के बाग दलजीत और निखिल ने अपने बच्चों के साथ एक प्यारी फैमिली फोटो भी क्लिक कराई.

दलजीत ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करने से पहले अपनी ब्राइलड लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.

दलजीत ने अपने लाल दुपट्टे के साथ पोज देते हुए तस्वीरें खिंचवाई हैं.

दलजीत के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार लुटाया है और उन्हें शादी की बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं.