टिहरी के पूर्व मंत्री दिनेश धनै भाजपा में शामिल, भीड़ देखकर भाजपा के दिग्गज भी हैरान

टिहरी से निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री दिनेश धनै भाजपा में शामिल हो गये हैं । उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक भव्य कार्यक्रम में उनके हज़ारों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल कराया । दिनेश धनै निर्दलीय चुनाव लड़ते रहे हैं और उत्तराखंड जनएकता पार्टी के संस्थापक हैं ।

उन्हें एक तेज तर्रार नेता के रूप में जाना जाता है । उनके भाजपा में शामिल होने की काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थी। उनके शामिल होने की खास बात ये रही कि उनके 4 हज़ार से अधिक समर्थक भी उनके साथ मौजूद रहे । समर्थकों की भीड़ का आलम ये था कि पार्किंग न मिलने के कारण दो सौ से अधिक गाड़ियां बलबीर रोड स्थित भाजपा कार्यलय तक पहुंच ही नहीं पायी ।

भारी बारिश के बावजूद दिनेश धनै के साथ समर्थकों की अप्रत्याशित भीड़ को देखकर भाजपा के दिग्गज नेता भी हैरान नजर आये । गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में टिहरी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश धनै की जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी किन्तु अंतिम चरण में योगी आदित्यनाथ की रैली के प्रभाव के कारण दिनेश धनै बहुत कम वोटों से चुनाव हार गये थे ।

अब दिनेश धनै का भाजपा में शामिल होने को लोग आने वाले लोकसभा चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं । छात्र राजनीति से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले दिनेश धनै पहली बार किसी राष्ट्रीय राजनीतिक दल में शामिल हो रहे हैं । दिनेश धनै छात्र संघ अध्यक्ष, सहकारी बैंक अध्यक्ष ,नगर पालिका अध्यक्ष, निर्दलीय विधायक और पर्यटन एवं चिकित्सा शिक्षा (कैबिनेट मंत्री) रह चुके हैं ।

Leave a Comment