देहरादून: माणा हिमस्खलन पर चमोली डीएम संदीप तिवारी का बयान आया है. चमोली डीएम संदीप तिवारी ने बताया हिमस्खलन के कारण के 57 मजदूर दबे. जिसमें से कई मजदूरों को निकाल लिया गया है. उन्होंने बताया रेस्क्यू के लिए ITBP, NDRF और SDRF की टीमें लगी हुई हैं.
चमोली डीएम संदीप तिवारी ने बताया खराब मौसम के कारण रेस्क्यू के लिए हेली सेवाओं का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया मौसम खराब होने के कारण मूवमेंट में भी दिक्कतें आ रही हैं. संदीप तिवारी ने बताया मौके पर सेटेलाइट फोन या कोई अन्य उपकरण नहीं हैं, जिसके कारण स्पष्ट कम्यूनिकेशन नहीं हो पा रहा है. चमोली डीएम ने बताया अभी तक किसीकैजुअल्टी की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा जल्द ही सभी को रेस्क्यू कर लिया जाएगा. डीएम ने कहा उच्च अधिकारियों से भी मदद को लेकर आश्वासन मिला है.
चमोली के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दब गये. जिसमें से अब तक 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बाकी फंसे हुए मजदूरों को निकालने का काम जारी है.बीआरओ की टीम राहत बचाव कार्य में लगी है. आईटीबीपी और गढ़वाल स्काउट की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं. सभी फंसे हुये मजदूर एक निजी प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे थे.
बता दें उत्तराखंड में पिछले दो तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण यातायात के साथ ही संचार सुविधाओं पर भी असर पड़ा है.