Wednesday, July 30, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडChar Dham Yatra: पहले सप्ताह घटी तीर्थयात्रियों की संख्या, पिछले साल के...

Char Dham Yatra: पहले सप्ताह घटी तीर्थयात्रियों की संख्या, पिछले साल के कम पहुंचे श्रद्धालु, जानें वजह

Char dham Yatra 2025: उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है, जिसके बाद देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. लेकिन, पिछले साल के मुकाबले इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में 26 प्रतिशत की गिरावट आई है. अधिकारियों को कहना है कि इस बार यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए पहले से ही सरकार की ओर से व्यवस्था की गई थी, जिसकी वजह से एकसाथ तीर्थयात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिली है. लेकिन, आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा.

चारधाम यात्रा के पहले सप्ताह में 2,93,386 तीर्थयात्री पहुंचे, जिन्होंने केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन किए, जबकि पिछले साल 2024 में ये संख्या 3,98,010 तक थी. पिछले साल के मुकाबले इस बार एक लाख कम तीर्थयात्री यात्रा के लिए आए हैं. इन आंकड़ों के लिहाज से पिछले साल के मुकाबले इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत धीमी शुरू हुई है.

 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस बार यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 40 दिन पहले से ही रजिस्ट्रेशन खोल दिया गया था, जबकि यात्रा के कुछ दिन पहले से ऑफलाइन पंजीकरण भी शुरू किया गया. इसकी वजह से तीर्थयात्रियों की संख्या को कंट्रोल करने में मदद मिली. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र के दस्तावेज अनिवार्य किए गए ताकि तीर्थयात्रियों की ठीक से जांच हो सके.

 

इस वजह से आई संख्या में गिरावट
एसडीसी फाउंडेशन के फाउंडर अनुप नौटियाल ने इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या में आई कमी पर कहा कि पिछली बार केदरानाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री चारों धामों के कपाट एक ही दिन 10 मई को खोले गए थे, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं एक साथ उमड़ पड़े थे. लेकिन, इस बार चारों धामों को चरणबद्ध तरीके से खोला गया है. गंगोत्री-यमुनोत्री धाम को 30 अप्रैल, केदारनाथ धाम को 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले गए. ऐसे में तीर्थयात्री भी चरणबद्ध तरीके से पहुंचे.

 

नौटियाल ने कहा कि आने वाले दिनों में तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. मई के महीने में गर्मियों की छुट्टियां भी पड़ती हैं ऐसे में चारधाम यात्रा अपने चरम पर पहुंचेगी. बड़ी संख्या में लोगों यहां आएंगे. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वो इस यात्रा को पर्यटन समझकर न आए बल्कि इसके अध्यात्मिक और पवित्र रूप की महत्ता को भी समझें, जिससे आपकी यात्रा और सफल हो सकते.

बता दें कि चारधाम यात्रा के पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. 30 अप्रैल से पांच मई तक केदारनाथ में 8.7 लाख, बद्रीनाथ धाम में 7.8 लाख, गंगोत्री धाम में 4.5 लाखा और 4.11 लाख तीर्थयात्रियों ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए.

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular