प्रदेश के कही हिस्सों में होगी बारिश मौसम विभाग नहीं जारी किया येलो अलर्ट मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान किया जारी प्रदेश के जनपद- देहरादून,पौड़ी,टिहरी और हरिद्वार के अलग-अलग स्थानो पर यथा- लच्छीवाला, छिद्दरवाला, डोईवाला, ऋषिकेश, शिवपुरी, हरिद्वार, पथरी वन रेंज, घनसाली, कोटद्वार, सहस्त्रधारा, क्लेमेंट टाउन, रायपुर, नरेंद्र नगर, डाडामंडी स्थानो मे तथा इन के आस-पास के क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ तूफान/तेज हवा (गति 30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है प्रदेश में कल रात से लगातार हो रही बारिश तापमान में आए भारी गिरावट
The post बुधवार को प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी कई जिलों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावनाएं first appeared on Samachar UP UK.