Thursday, July 3, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडवादा किया था; इस वार ISBT जल भराव पर नहीं होगी मा.सीएम...

वादा किया था; इस वार ISBT जल भराव पर नहीं होगी मा.सीएम की distress visit

सीएम की प्रेरणा से जिला प्रशासन ने निर्माण कार्यों में आने वाली हर अढचन को दूर कराते हुए पूर्ण करवा ही लिए कार्य।

कोर कमेटी और तकनीकि विशेषज्ञ के साथ जलभराव की समस्या पर मंथन कर जिला प्रशासन ने निकाला था हल

सभी 15 चैंबर, ढक्कन, रोड ब्लैकटाप, विद्युत लाइन भूमिगत, ड्रेनेज-सीवरेज लाइन की सफाई भी कराएगी  पूर्ण।

बेहतर प्लानिंग, डिजाइन और डारेक्शन से धरातल पर खरे उतर रहे डीएम सविन के प्रोजेक्ट

मा.मुख्यमंत्री धामी जनमानस की समस्या को स्वयं करते हैं महसूस और निस्तारण।

मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिलाधिकारी सविन बंसल के दिशा निर्देशन में देहरादून आईएसबीटी के सेंट जूड चौक एरिया में बनी स्मार्ट सिटी स्ट्रांम वॉटर ड्रेन की वजह से इस बार भारी बारिश के बावजूद भी पूरे एरिया में कोई जल भराव नहीं हो रहा है। वर्षों से यहां पर हल्की बरसात में ही बहुत अधिक पानी भर जाता था। यहां से गुजरने वाले हर राहगीरों के लिए यहां पर जलभराव नासूर बना रहता था। मानसून में मुसीबत बने आईएसबीटी ड्रेनेज का अब स्थायी समाधान होने पर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता जताई है

जिलाधिकारी ने इस समस्या के समाधान के लिए रेग्युलर मानिटरिंग और टाप प्रायोरिटी के साथ ड्रेनेज कार्यो को बरसात से पहले पूरा कराया। यहां पर सभी नालियां साफ कराते हुए नालियों में बड़े ह्यूम पाइप डालवाए गए ताकि बारिश में पानी न भरे। निर्माण कार्यो के दौरान नालियों से बहुत ही ज्यादा गंदगी, टनो के टन कूड़ा निकला था। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी को बतौर सुपरवीजन के लिए मौके पर तैनात रखा था।

मानसून सीजन में शहर के एंट्री द्वार आईएसबीटी चौक में जलभराव के कारण प्रत्येक बरसात में एक बहुत बड़ी समस्या बनी रहती थी, जो कई बार दुर्घटनाओं का भी कारण भी बनता है। आईएसबीटी में जलभराव की समस्या दूर होने से आम जनता एवं यात्रियों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।

राजधानी देहरादून में सुगम सुविधा मुहैया कराने में जिलाधिकारी सविन बंसर हर स्तर के कार्यो को धरातल पर उतार रहे है और मुख्यमंत्री के संकल्प को सिद्धि तक ले जाने का काम कर रहे है। जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी बजट में योजना के निर्माण के साथ ही ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम का रखरखाव का प्राविधान भी किया है। आईएसबीटी में जल भराव की समस्या दूर होने से आम जनता एवं नागरिकों को कब परेशानियों का सामना नहीं करना पडेगा। डीएम के निर्देश पर आईएसबीटी में ड्रेनेज सिस्टम के सभी 15 चैंबर, ढक्कन, रोड ब्लैकटाप, विद्युत लाइन भूमिगत, ड्रेनेज-सीवरेज लाइन की पूरी सफाई की गई है। जिलाधिकारी ने येनकेन स्रोत से रिकॉर्ड टाइम में आईएसबीटी ड्रेनेज सिस्टम को पूरा कराया है। डीएम की बेहतर प्लानिंग और स्मार्ट सिटी बजट से इसकी व्यवस्था से आखिरकार जलभराव समस्या का स्थायी समाधान हो गया है। जिससे आम जनमानस ने राहत की सांस ली है

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular