Wednesday, July 2, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडओ०एन०जी०सी ने निगम को दिए तीन इलेक्ट्रॉनिक लोडर

ओ०एन०जी०सी ने निगम को दिए तीन इलेक्ट्रॉनिक लोडर

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ओएनजीसी ने सी०एस०आर फंड से डेंगू से निपटने के लिए देहरादून नगर निगम को तीन इलेक्ट्रॉनिक लोडर दिए।
मंगलवार को ओ०एन०जी०सी में हुए एक कार्यक्रम में महापौर सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त नमामी बंसल ने शिरकत की।

इस मौके पर ओएनजीसी के अधिकारियों ने एवं शिवालिक एजुकेशन सोशल वेल्फेयर के पदाधिकारियों ने महापौर से वार्ता की।
कार्यक्रम के दौरान मेयर और नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर तीन इलेक्ट्रिक वाहनों को रवाना किया। महापौर ने मौके पर ओएनजीसी के अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि मानसून के चलते डेंगू का प्रकोप होने की आशंका रहती है। इन तीन लोडर में फागिंग की मशीन रखकर डेंगू मच्छर से निपटने के लिए काम किया जा सकेगा।

महापौर ने बताया कि नगर निगम के द्वारा शहर में फोगिंग की जा रही है, जिससे डेंगू से पूरी तरह से निपटा जा सके।

कार्यकम में नगर आयुक्त नमामी बंसल जी ,नीरज कुमार शर्मा जी (एच०सी०ए० ओएनजीसी), डिप्टी जनरल मैनेजर अविनाश यादव जी ,चंदन शुशील जी सीएसआर, डी डी सिंह सीएसआर, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त राजवीर चौहान, संस्था से जुड़े पदाधिकारियों में ललित मोहन लखेड़ा, उत्तम रावत, कुलदीप चौहान, ममता रावत के अलावा ओएनजीसी के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular