Thursday, July 3, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडयमुना नदी के टापू में फंसे 11 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा सकुशल...

यमुना नदी के टापू में फंसे 11 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा सकुशल किया रेस्क्यू

नदी में जलस्तर अचानक बढ जाने के कारण नदी के बीच बने टापू में फंस गये थे लोग

दून पुलिस द्वारा एसडीआरएफ व जल पुलिस के साथ मिलकर चलाया रेस्क्यू अभियान

चौकी डाकपत्थर को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सूचना दी गई कि अशोक आश्रम डुमेट के सामने यमुना नदी में एक टापू में कुछ पुरुष तथा महिलाएं फंसे गये है, जिस पर तत्काल पुलिस बल मय आपदा उपकरण के साथ एसडीआरएफ टीम व जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा, जहां कुछ लोग टापू में फंसे हुए थे, जिस पर पुलिस, एस0डी0आर0एफ0 व जल पुलिस द्वारा तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाते हुए टापू में फंसे 11 व्यक्तियो(07 पुरूष व 04 महिला) को सकुशल बाहर निकाला गया। रेस्क्यू किये गये व्यक्तियो द्वारा बताया गया कि वह मजदूरी का कार्य करते है तथा वह सभी सुबह नदी में गए थे, अचानक जलस्तर बढने लगा, जिस कारण वह सभी एक टापू में इकट्ठे हो गए, टापू के चारों तरफ पानी होने की वजह से बाहर नहीं आ पाए। रेस्क्यू किये गये सभी व्यक्तियों द्वारा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

रेस्क्यू किये गये व्यक्ति

1- कालीचरण पुत्र ठाकुर
2- अजीत कुमार पुत्र सतवीर
3- बिट्टू पुत्र ठाकुर
4- विक्की पुत्र भोपाल सिंह
5- अशोक पुत्र राजा
6- सूर्य पुत्र गामू सिंह
7- जगबीर पुत्र कलवा
8- हेमलता पत्नी अजीत
9- नीरज पत्नी बिट्टू
10- चंद्रावती पत्नी जगबीर
11- कल्पना पत्नी कालीचरण
सभी निवासी डुमेट कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular