उत्तराखंड में इन दिनों लगातार आसमानी आफत के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त बयस्त हो रहा हैँ भटवाडी से
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पापड़ गाड के पास भू-धंसाव/हाईवे कटाव होने से अवरुद्ध है, BRO द्वारा मार्ग को सुचारु करने का कार्य जारी है। पुलिस द्वारा यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाया गया है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लैंडस्लाइड/भू धंसाव/हाईवे के कटाव होने से स्थान ओजरी व बनास(हनुमान चट्टी)के समीप अवरुद्ध है। हाईवे को सुचारु करने कछुए की चाल से कार्य प्रगति पर है।
वही बिगत दिनों मिसिंग सात लोगों अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है सिलाई बैड के समीप यमुना नदी के किनारों एवं संदिग्ध स्थानो पर आपदा प्रबंधन टीम मास्टर ट्रेनर, क्यूआरटी टीम, एनडीआरएफ एवं आइटीबीपी द्वारा आज संयुक्त रूप से खोजबीन की जा रही है।
भटवारी छेत्र अंतर्गत द्वारि गाड़ में ज्यादा पानी बढ़ने के कारण जल संस्थान के पाइप बह गए जिसके कारण पांच गई भटवारी क्लार्क और आठ गई गोरशाली मल्ला लाटा पाई में दो दिन से पानी की समस्या से जूझ रहे लोग ओर भटवाड़ी के होटल व्यवसाय संजीव रावत का कहना हे कि कावड़ सीजन में कावड़ी को यात्री को दिकत का सामना करना पड़ रहा हे
The post उत्तरकाशी गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह से बाधित first appeared on Samachar UP UK.