Saturday, July 12, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडअवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने रिटायरमेंट इनकम और यूलिप श्रेणियों में जीता ‘प्रोडक्ट...

अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने रिटायरमेंट इनकम और यूलिप श्रेणियों में जीता ‘प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025’ पुरस्कार

देहरादून: भारत में निजी क्षेत्र की अग्रणी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में शुमार अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने दो श्रेणियों: लाइफ इंश्योरेंस – रिटायरमेंट इनकम और लाइफ इंश्योरेंस – यूलिप में प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025 का प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है। भारत में प्रोडक्ट ऑफ द ईयर के 17वें संस्करण के लिए नीलसनआईक्यू की तरफ से देशभर में किए गए उपभोक्ता सर्वेक्षण से मिले निष्कर्षों के आधार पर यह सम्मान दिया गया है।

यह पुरस्कार अवीवा सिग्नेचर इनक्रीजिंग इनकम प्लान और अवीवा सिग्नेचर इन्वेस्टमेंट प्लान को पुरस्कार मिला है। ग्राहकों ने इन दोनों प्रोडक्ट्स को अपनी श्रेणियों में सबसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के रूप में चुना। यह पुरस्कार ग्राहकों को केंद्र में रखने, सरलता एवं आज की वित्तीय जरूरतों के हिसाब से प्रासंगिक प्रोडक्ट्स डिजाइन करने पर अवीवा इंडिया के मजबूत फोकस को दिखाता है।

इस जीत पर अवीवा इंडिया के सीईओ एवं एमडी असित रथ ने कहा, ‘लाइफ इंश्योरेंस की दो प्रमुख श्रेणियों: रिटायरमेंट इनकम एवं यूलिप में प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025 जीतना हमारे लिए सम्मान की बात है। अवीवा सिग्नेचर इनक्रीजिंग इनकम प्लान और अवीवा सिग्नेचर इन्वेस्टमेंट प्लान को ग्राहकों की वास्तविक जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, फिर बात चाहे रिटायरमेंट के बाद आय के भरोसेमंद स्रोत की हो या भविष्य के लिए निवेश की एक अनुशासित आदत बनाने की। दोनों ही श्रेणियों में इन प्रोडक्ट्स को ग्राहकों द्वारा सबसे इनोवेटिव बताया जाना हमारे काम करने के तरीके की प्रामाणिकता दिखाता है। हम इस भरोसे के लिए अपने ग्राहकों का धन्यवाद करते हैं और आगे भी उनकी उम्मीदों को पूरा करने की दिशा में काम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि उनका समर्थन हमारे लिए कीमती है।’

इस उपलब्धि पर प्रोडक्ट ऑफ द ईयर इंडिया के सीईओ राज अरोड़ा ने कहा, ‘देशभर के उपभोक्ताओं ने अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के दो प्रोडक्ट्स को दो श्रेणियों: रिटायरमेंट इनकम और यूलिप में प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025 के रूप में चुना है। यह पुरस्कार ग्राहकों को ध्यान में रखकर इनोवेशन करने, फाइनेंशियल फोरसाइट और प्रोडक्ट एक्सीलेंस को लेकर अवीवा की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मौजूदा दौर में ग्राहकों की पसंद वेलनेस और होम सॉल्यूशन से लेकर फाइनेंशियल सिक्योरिटी तक कई अलग-अलग श्रेणियों में बंटी हुई है। ऐसे में यह सराहनीय है कि अवीवा लाइफ इंश्योरेंस इस सेक्टर के दो प्रमुख सेगमेंट में सबसे आगे है। हम सोच समझकर तैयार किए गए और फ्यूचर रेडी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस के जरिये भारतीय ग्राहकों के भरोसे को जीतने के लिए अवीवा की टीम को बधाई देते हैं।’

इस संबंध में अपने विचार रखते हुए अवीवा इंडिया के चीफ एवं अपॉइंटेड एक्चुअरी अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा, ‘अवीवा इंडिया में हम हर प्रोडक्ट को डिजाइन करने से पहले खुद से एक सवाल पूछते हैं – ग्राहकों को असल में क्या चाहिए? रिटायरमेंट इनकम और यूलिप श्रेणियों में प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025 जीतने पर हमें गर्व है और यह सार्थक तरीके से प्रोडक्ट इनोवेशन को लेकर हमारे तरीके का प्रमाण है। हम ग्राहकों से मिली जानकारियों को एक्चुअरियल एनालिसिस (बीमांकिक विश्लेषण) और इंडस्ट्री के बेस्ट प्रोडक्ट्स की बेंचमार्किंग से तुलना कर यह सुनिश्चित करते हैं कि ग्राहकों को लॉन्ग टर्म वैल्यू, सिम्पलिसिटी और सिक्योरिटी मिले।’

अवीवा सिग्नेचर इनक्रीजिंग इनकम प्लान एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग सेविंग्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो ग्राहकों को गारंटीड सालाना आय प्रदान करता है। पेआउट पीरियड की हर तीसरी सालगिरह पर इसमें 15 प्रतिशत की साधारण ब्याज दर से वृद्धि होती है। साथ ही इसमें लाइफ कवर और फ्लेक्सिबल पेआउट ऑप्शन भी मिलते हैं। रिटायरमेंट के बाद लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल स्टेबिलिटी की योजना बना रहे लोगों के लिए डिजाइन किए गए इस प्लान में 40 साल तक आय पाने का विकल्प मिलता है। साथ ही इसमें अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक्सिडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर भी दिया गया है।

अवीवा सिग्नेचर इन्वेस्टमेंट प्लान एक यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) है, जिसे ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो लाइफ इंश्योरेंस कवरेज के साथ लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ग्रोथ चाहते हैं। जीरो प्रीमियम अलोकेशन चार्ज, रिटर्न ऑफ मॉर्टेलिटी और अनलिमिटेड फ्री स्विच के साथ 8 फंड ऑप्शन तक पहुंच के साथ यह प्लान लक्ष्य आधारित (गोल बेस्ड) वेल्थ क्रिएशन को सपोर्ट करता है, साथ ही मन की शांति भी देता है। लॉयल्टी एडिशन से मैच्योरिटी के समय प्लान की वैल्यू और बढ़ जाती है।

यह दोहरा सम्मान ग्राहकों को केंद्र में रखकर काम करने वाली ऐसी कंपनी के रूप में अवीवा की स्थिति को मजबूत करता है, जो भारतीय परिवारों की बदलती जरूरतों के अनुरूप साधारण, पारदर्शी और भविष्य के अनुरूप फाइनेंशियल सॉल्यूशंस तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular