आंचल डेयरी में फैले भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर धरना स्थल में आंदोलित लैब सहायक राजीव कुमार की पत्नी अंजना कौर ने एमडीएम सदर हरगिरी को ज्ञापन देकर उनके जीवन की सुरक्षा
की मांग की है ज्ञापन में कहा गया है कि राजीव कुमार का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। संस्थान में भारी भ्रष्टाचार है। उनके पति ईमानदार हैं जिस कारण उनको बहुत सताया जा रहा है। वहां पर

गंभीर और भारी भरकम घोटाले हो रहे हैं। नकली व सिंथेटिक दूध बेचा जा रहा है। यह दूध लोगों की सेहत के लिए भी खतरनाक है। वहां पर भाई भतीजावाद भी कायम है। इस कारण योग्य लोगों की उपेक्षा हो रही है। भ्रष्टाचार करने वालों को प्रश्रय दिया जा रहा है।

उनके पति को धमकियां भी दी जा रही है। ज्ञापन में कहा गया कि गंभीर किस्म कि मिलावट का मामला भी उनके म्यायालय में चल रहा है। विभाग के कार्मिक की मिलीभगत से बड़ी कंपनी ने केमिकल युक्त दूध सप्लाई किया था