आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी कार्यवाही करनेे, विवेचको को लम्बित विवेचना , लम्बित शिकायतो का निस्तारण करने के दिये निर्देश,
सीसीटीएनएस में नियुक्त कर्मचारियो को सभी पोर्टलों पर समयबद्व कार्यवाही करने के दिये निर्देश,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपराध गोष्ठी में सभी क्षेत्राधिकारियो व थानाध्यक्षों को सम्बन्धित थानो में सम्मेलन कर अधिनस्थ कर्मचारियो की समस्या का सुंनकर निस्तारण करने, विवेचको का ओ0आर0 लेकर लम्बित विवेचनाओं/लम्बित शिकायतों का निस्तारण कराने, सीसीटीएनएस पोर्टलों में समयबद्व तरीके से कार्य करने व पंचायत चुनाव में सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।
उक्त आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर में थाने में नियुक्त समस्त कर्मचारियो का सम्मेलन लिया गया। थाने में अच्छे कार्य करने वाले पुलिस/होेमगार्ड के जवानो का उत्साह वर्धन किया गया। वर्षा के दृष्टिगत थाने में फिल्ड ड्यूटी व ट्रेफिक ड्यूटी में नियुक्त पुलिस व होेमगार्ड के जवानो को बरसाती व छाते वितरित किये गये। आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सर्तक दृष्टि रखते हुये उपद्रवी व्यक्तियों के विरूद्व चालान की कार्यवाही कर पाबन्द कराने के निर्देश दिये गये। अवेध शराब तथा नशा के विरूद्व संदिग्ध स्थानो को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करने व बाहरी व्यक्तियो के सत्यापन हेतुवसमय समय पर सत्यापन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। सभी विवेचको को लम्बित विवेचना, लम्बित शिकायतो का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। सीसीटीएन में नियुक्त कर्मचारियो से सभी पोर्टलो मे किये जा रहे कार्य की जानकारी लेकर समयबद्ध कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये।