Monday, July 21, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडराजधानी में 1 से 12 तक के स्कूल रहेंगे बंद मौसम विभाग...

राजधानी में 1 से 12 तक के स्कूल रहेंगे बंद मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, 36 आई०टी० पार्क, देहरादून उत्तराखण्ड के पत्र संख्या-499/SEOC/73/IMD(2015) दिनांक-20 जुलाई 2025, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एन०डी०एम०ए० के सचेत National Disaster Alert Portal द्वारा दिनांक 20 जुलाई, 2025 को जारी अद्यतन मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 21 जुलाई, 2025 को जनपद

देहरादून में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर/झोंकेदार हवायें (40-50 कि०मी० / घण्टा) भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने का “ओरेंज अलर्ट” जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद देहरादून के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 21.07.2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।अतः जनपद के समस्त शासकीय/गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 21.07.2025 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यकम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular