Tuesday, September 9, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडशिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र...

शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता

देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून जीएमएस रोड़ स्थित सामुदायिक भवन इन्दिरापुरम में भारतीय जनता पार्टी सरदार पटेल मण्डल कैंट विधानसभा द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अपने सम्बोधन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे एक महान दार्शनिक, शिक्षक और विचारक थे। उनके योगदान को सम्मान देने के लिए ही 5 सितम्बर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि शिक्षा केवल ज्ञान का संग्रह नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक दिशा है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता होते हैं। गुरु और शिष्य का संबंध अत्यंत पवित्र है, जो जीवनभर मार्गदर्शन देता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को संस्कारित करने और समाज को नई दिशा देने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू की गई नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को रोजगारपरक और कौशल आधारित शिक्षा उपलब्ध कराती है। इसके माध्यम से युवा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा पाएंगे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि समाज और देश की प्रगति में शिक्षकों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को ज्ञान के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, संस्कारों और राष्ट्रभक्ति की भावना से भी ओत-प्रोत करें। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने राजनीतिक गुरु स्वर्गीय हरबंस कपूर का भी स्मरण किया।
*इन शिक्षकगणों को किया गया सम्मानित*- रूपवती देवी, नीरज मेहता, पदमा रतूड़ी, किरन, सलेक चंद, नीरजा पाण्डेय, सुदेश आनन्द, के०एन० सिंह आदि।
इस अवसर पर विधायक कैंट सविता कपूर, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, महानगर महामंत्री विजेंद्र थपलियाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो, मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा, मंडल महामंत्री मनोज कांबोज, शिक्षकगण सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular