रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जखोली ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा है कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में लगातार पेपर लीक करवा कर सरकारी नौकरी चाहने वाले युवा बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले बेरोजगार युवाओं के सपने नकल माफिया चूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कहा कि पिछले कुछ सालों में लगातार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं और लगातार भर्ती परीक्षा सवालों के कटघरे खड़ी रही है।
रविवार 21 सितंबर को आयोजित परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि यह सरकार और आयोग की नाकामी है, दोनों को इसका जवाब देना पड़ेगा। कांग्रेस नेता प्रदीप थपलियाल ने भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने पेपर लीक मामले में सरकार की नाकामी और युवा पीढ़ी के साथ लगातार धोखाधड़ी बताया है।
मीडिया को जारी बयान में थपलियाल ने कहा कि आयोग के चेयरमैन ने भी माना कि प्रश्न पत्र से जुड़े पहले तीन पन्ने बाहर आए हैं। लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि ये तीन पन्ने पेपर शुरू होने के 15 मिनट बाद ही बाहर कैसे आए हैं । नकल माफिया और सरकार की लापरवाही युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है। उन्होंने इसे सरकार की नाकामी के साथ ही युवा पीढ़ी के साथ सरासर नाइंसाफी बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान से सलाह लेकर शीघ्र ही प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी।