विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में फार्मेसी अधिकारियों ने टीवी मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत टी बी के रोगियों को गोद लिया । और टीवी के रोगियों को पोषण किट का वितरण किया इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण अंग है और इस बार की थीम थिंक हेल्थ थिंक फार्मासिस्ट बहुत ही सटीक थीम है क्योंकि किसी भी रोगी के इलाज के लिए दवा की आवश्यकता होती है और दवा का कार्य फार्मासिस्ट के द्वारा देखा जाता है प्रदेश अध्यक्ष सुधा कुकरेती ने बताया की औषधि से जुड़ा महत्वपूर्ण विज्ञान है फार्मेसी ।किसी भी रोग के उपचार के लिए सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी चीज दवाई होती है बिना दवाई के किसी रोग का उपचार किया जाना संभव नहीं होता है इसीलिए इस बार की थीम थिंक हेल्थ थिंक फार्मासिस्ट बिल्कुल सही थीम है क्योंकि दवाइयां की खोज, निर्माण ,मॉनिटरिंग पुनरीक्षण और जरूरतमंद रोगी के सुरक्षित उपयोग के विज्ञान को फार्मेसी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को पूरे विश्व में फार्मेसिष्ट दिवस मनाया जाता है। फार्मेसी किसी प्रकार का पैरामेडिकल क्षेत्र नहीं बल्कि फार्मेसी एक स्वतंत्र प्रेक्टिस है जो फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 से विनियमित है। ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 नियम 1945 और फार्मेसी एक्ट 1948 के अनुसार केवल पंजीकृत फार्मासिस्ट ही औषधीयों के निर्माण से लेकर आम रोगी तक उसके सुरक्षित उपयोग हेतु अधिकृत है साथ ही रोगी की औषधि संबंधी काउंसलिंग भी इस विधा की मुख्य विशेषता है। उत्तराखंड जैसे विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले पर्वतीय राज्य में फार्मेसी अधिकारियों द्वारा दवाई से जुड़े अपने मूल कार्य के साथ-साथ चिकित्सक विहीन चिकित्सा इकाइयों में रोगियों को सभी प्रकार के प्राथमिक उपचार प्रदान किए जाते हैं। बिना फार्मासिस्ट के दवाइयां से जुड़े कार्य करवाने से समाज में एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस जैसे घातक दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं ,इसलिए उन्होंने मांग की कि हर उस स्थान पर फार्मेसी अधिकारी की तैनाती की जाए जहां पर दवा से जुड़ा कार्य हो रहा हो। कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार शर्मा, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपाध्यक्ष अशोक शास्त्री जिला अध्यक्ष यू स बिष्ट मंडलीय सचिव मुकेश नौटियाल हितेंद्र सिंह नेगी सुरेश सकलानी , बीपी भट्ट, एलपी भट्ट ,शशिधरअमोली ,सोना मेहरा ,चंदन सिंह चौहान, संतोष पांथरी श्याम दत्त शर्मा जितेंद्र कनौजिया मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नवीन जोशी अमित राणा पूजन नेगी अरुणा बिष्ट आदि उपस्थित रहे


