जखोली। विकासखंड जखोली मुख्यालय में पांच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला 25 से 29 अक्टूबर तक विकासखण्ड मुख्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। पांच दिवसीय कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी एवं स्वयं सहायता समूहों सहित क्षेत्र के प्रगतिशील किसान प्रदर्शिनी एवं स्टालों के माध्यम से लोगों को जानकारी देंगे।
साथ ही मेले में क्षेत्र की महिला मंगल दल,विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों सहित उत्तराखण्ड़ के सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा अपने प्रस्तुतियां दी जाऐंगी। मेले के दौरान विकासखण्ड जखोली के प्रगतिशील किसानों,राज्य आंदोलनकारियों, उत्तराखण्ड़ राज्य में जखोली ब्लाक के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में योग्यता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं व जखोली ब्लाक के शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षकों, राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा।विगत दिवस ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख विनीता चमोली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ब्लाक के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पांच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले को 25 से 29 अक्टूबर तक भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में मेले को भव्य आयोजन को लेकर पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों को आपस में मिलकर भव्य आयोजन की बात उन्होंने कही है।
उन्होंने मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों में आपसी सामंजस्य स्थापित करने को कहा है। ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में प्रमुख विनीता चमोली, ज्येष्ठ उप प्रमुख नवीन सेमवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख राजेन्द्र सिंह रावत, पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख नागेन्द्र पंवार कहा कि कृषि मेले में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपने अपने विभागों के माध्यम से लोककल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को जानकारी देंगे एवं गैर सरकारी विभागों के साथ ही प्रगतिशील किसान भी प्रदर्शनी एवं स्टालों के माध्यम से लोगों को जानकारी देंगे।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख व मेला संयोजक विनीता चमोली ने कहा कि मेले में पहले दिन 25 अक्टूबर को ब्लाक की विभिन्न गांवों की महिला मंगल दल के सदस्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। दूसरे दिन 26 अक्टूबर को स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति एवं तीसरे दिन विकासखण्ड जखोली के स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा अपने प्रस्तुतियां दी जाएगी। जबकि चौथे एवं पांचवें दिन उत्तराखण्ड़ के सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने विभाग के स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारियां भी मेले के दौरान देंगे,ताकि अधिकाधिक लोगों को विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो व लोग इनका लाभ ले सकें। पूर्व प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं,जिसके माध्यम से आपसी मेलजोल एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा। वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर आम लोगों को उपलब्ध होगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने व्यापार संघ जखोली से भी मेले में सहयोग देने की अपील की है। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने की अपेक्षा की है। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख जखोली नवीन सेमवाल व कनिष्ठ उप प्रमुख राजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मेला आयोजनन का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने संस्कृति एवं सभ्यता का संरक्षण करने के साथ साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर उनका लाभ आम जनता को पहुंचाना है। कहा कि मेले का मुख्य आकर्षण महिला मंगल दलों,युवक मंगल दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही स्थानीय कलाकारों व लोकगायकों के द्वारा अपने प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार, खण्ड विकास अधिकारी सुरेश शाह, प्रधान प्रतिनिधि भगत सिंह पुण्डीर, प्रधान वीर विक्रम सिंह रावत,राघव नेगी, प्रधान नरेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान अजय पुण्डीर सहित मेेला समिति के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।