राजकीय फार्मेसी अधिकारियों के मान्यता प्राप्त सेवा संघ डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने सुधा कुकरेती के नेतृत्व मे स्वास्थ्य महानिदेशक से भेंट वार्ता कर संगठन की लंबित मांगों की पूर्ति करने की मांग की। संगठन ने चीफ फार्मेसी अधिकारी पद पर पदोन्नति का प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजे जाने, फार्मेसी संवर्ग में 10 की सेवा पर प्रथम पदोन्नत पद का वेतनमान दिए जाने के प्रस्ताव उच्च स्तर को प्रेषित किए जाने और पूर्व में सम्पन्न त्रैमासिक बैठकों में बनी सहमति के आधार पर उड़ीसा और असम की तर्ज पर राज्य फार्मेसी अधिकारियों को अधिकार देने, तथा राज्य में फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन को लागू किए जाने तथा संवर्ग में पदों में वृद्धि किए जाने के प्रस्तावों को शासन को भेजे जाने की मांग की। महानिदेशक ने मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। संगठन ने जन सामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए और जनता को एंटीबायोटिक रेसिस्टेंस जैसी समस्याओं और अनेक प्रकार के औषधि दुष्प्रभावों से बचाने के लिए प्रयाप्त संख्या में फार्मेसी अधिकारी के पदों का सृजन करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में गए प्रदेश अध्यक्ष सुधा कुकरेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश भूषण नौटियाल, राहुल लखेड़ा, गंगा सिंह थलवाल, प्रवीण कुमार पाण्डेय, नितिन कुंवर और महामंत्री डॉ सतीश चंद्र पाण्डेय मुकेश नौटियाल, प्रदीप विक्रम पवार आदिमहानिदेशक को धन्यवाद दिया।


