Monday, December 22, 2025
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडएसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से दून पुलिस की नशा तस्करों के...

एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से दून पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी सफलता

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे हैं लगातार प्रयासों के दबाव में अभियुक्त क़ानूनी सलाह लेने दुबई से पहुंचा था दिल्ली

अभियुक्त हम्माद के 03 सह अभियुक्तो को पुलिस ने कॉमर्शियल मात्रा के साथ पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल।

एक करोड़ से ज्यादा अनुमानित मूल्य की 43 ग्राम एल0एस0डी0 व 06 ग्राम स्मैक को अभियुक्त गणों से किया था बरामद,

कोरियर के माध्यम से नशे का सामान सप्लाई करता था अभियुक्त

यूपीआई के माध्यम से अपने खातों से करता था लेन-देन।

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री 2025 के विजन को सार्थक करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी में लिप्तअभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में थाना प्रेमनगर पर गठित टीम द्वारा पूर्व में कार्यवाही करते हुए दिनांक 28.04.2024 को फन एण्ड फूड़ बिधोली के पास से 03 अभियुक्तों रजत भाटिया, क्रिश गिरोठी व शिवम अरोड़ा को कॉमर्शियल मात्रा 43 ग्राम एल0एस0डी0 व 06 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया था कि हम्माद अली नाम के तस्कर द्वारा उन्हे एल0एस0डी0 व स्मैक कोरियर के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती थी तथा हम्माद अली को उनके द्वारा यू0पी0आई0 के माध्यम से भेजे गये मादक पदार्थ की कीमत की धनराशि ऑनलाईन भेजी जाती है। तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त हम्माद की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्त के घर, रिश्तेदारों, अन्य सम्भावित स्थानो में दविश दी गयी लेकिन अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार फरार चल रहा था।
पुलिस टीम द्वारा थाना प्रेमनगर में पंजीकृत एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त हम्माद अली की जानकारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर विभिन्न माध्यम से जानकारी की गयी तो अभियुक्त की फोटो, मोबाइल, फोन नम्बर व पासपोर्ट की जानकारी प्राप्त हुई । जिसके पश्चात अन्य जानकारी करने पर पाया गया कि अभियुक्त हम्माद वर्तमान में दुबई में रह रहा है पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी कराया गया। अभियुक्त के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया। दिनांक 15.12.2025 को थाना प्रेमनगर पुलिस को इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय एयर पोर्ट से जानकारी मिली कि हम्माद अली हवाई अड्डे पर दुबई से उतरा है। जिसे लुक आउट सर्कुलर के तहत हिरासत में लिया गया है। जिस पर थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त को इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरणः-
हम्माद अली द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह रजत भाटिया, क्रिश गिरोठी व शिवम अरोड़ा का पुराना दोस्त है जिन्हे वह उनकी मांग के अनुसार एल0एस0डी0 व स्मैक कोरियर के माध्यम से उपलब्ध कराता था जिसकी किमत वह अपने खाते में यू0पी0आई0 के माध्यम से लेता था ।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
हम्माद अली पुत्र नावेद अली निवासी मकान नंबर 3/1181 खान आलमपुरा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी बेंगलुरु कर्नाटक उम्र 26 वर्ष

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त
1.रजत भाटिया पुत्र श्री अशोक भाटिया निवासी हकीकत नगर थाना सदर जिला सहारनपुर उ0प्र0
2.क्रिश गिरोठी पुत्र स्व0 प्रवीण गिरोठी निवासी ईदगाह चकराता रोड़ थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून।
3.शिवम अरोड़ा पुत्र श्री अशोक अरोड़ा निवासी हकीकत नगर थाना सदर जिला सहारनपुर उ0प्र0

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular