Friday, January 16, 2026
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडएसएसपी दून की कारगर रणनीति से एक और अपराधी पहुँचा सलाखों के...

एसएसपी दून की कारगर रणनीति से एक और अपराधी पहुँचा सलाखों के पीछे

अभियुक्त के कब्जे से घटना के चोरी की गई ज्वैलरी, लैपटॉप व अन्य सामान हुआ बरामद गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, पुलिस से बचने के लिए खानाबदोशों की तरह बदलता है ठिकाने अलग- अलग स्थानों पर घूमते हुए बंद घरों की रैकी कर देता है चोरी की घटनाओ को अंजाम

1- वादी डा0 आशुतोष भारद्वाज पुत्र दिलीप कुमार निवासी दून मेडिकल काँलेज कोतवाली पटेलनगर देहरादून द्वारा दिनांक: 13/01/2026 को कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से 02 लैपटॉप तथा अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-20/2026 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

2- दिनांक 15-01-2026 को वादी अमन पुत्र विनोद कुमार निवासी शिवालिक आयुर्वेदिक काँलेज बंशीवाला देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से ज्वैलरी तथा अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 30/2026 धारा 305(ए) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

लगातार हुई चोरी की घटनाओ की गंभीरता के दृष्टिगत उनके अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर कोतवाली पटेलनगर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा दोनों घटना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार के अपराधों में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए उनका भौतिक सत्यापन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से दिनांक: 16/01/2026 को पुलिस टीम द्वारा चक्की टोला क्षेत्र से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मनभावन पुत्र रमेश चंद को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से उक्त दोनो घटनाओं में चोरी किये गये लैपटाप, ज्वैलरी तथा मोबाइल फोन बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्त खानाबदोश किस्म का व्यक्ति है, जिसके परिवार में उसका कोई अन्य सदस्य नहीं है और न ही उसके रहने का कोई निश्चित ठिकाना है, अभियुक्त नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा रैकी कर उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

मनभावन पुत्र रमेश चंद हाल निवासी निरंजनपुर मण्डी के अन्दर, पटेलनगर, उम्र 21 वर्ष

बरामदगी:-
01- 02 लेपटाँप (01 लेपटाँप डेल कम्पनी, 01 लेपटाँप एचपी कम्पनी )
(मु0अ0सं0-20/2026 से संबंधित)

02- घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी
03- 01 मोबाईल फोन वीवो कम्पनी
(मु0अ0सं0-30/2026 से संबंधित)

पुलिस टीम

1- उ0नि0 ओमवीर सिह
2- अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह
3- का0 राजदीप मलिक
4- का0 विकास कुमार

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular