Wednesday, January 28, 2026
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंड36 वें सड़क सुरक्षा माह 2026 के अन्तर्गत “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा”...

36 वें सड़क सुरक्षा माह 2026 के अन्तर्गत “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” थीम के तहत दून पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजनमानस/विक्रम/आटो/सिटी बस चालकों तथा ब्लिंकिट डिलीवरी ब्वायज को यातायात सम्बन्धी वीडियो एन्थम चलाकर यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को दिलायी यातायात जागरूकता की शपथ

वर्तमान में चल रहे 36 वें सड़क सुरक्षा माह 2026 के अन्तर्गत “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” थीम के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में आमजनमानस को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” की थीम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित 140 विक्रम/आटो/सिटी बस चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी चालकों को यातायात नियमों तथा संकेतो का पालन करनें तथा सड़क पर अनुशासन से चलने सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी, साथ ही उक्त कार्यक्रम में सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी की गयी यातायात सम्बन्धी वीडियो एन्थम को चलाकर सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान सभी वाहन चालकों को सड़क पर अपने वाहनों को निर्धारित गति में संचालित करनें तथा सड़क पर घटित होने वाली सड़क दुर्घटना में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए पीडित व्यक्ति की हर सम्भव मदद किये जाने की अपील की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित 140 वाहन चालकों को यातायात निदेशालय से प्राप्त ट्रैक सूट वितरित किये गये।

रायपुर क्षेत्रान्तर्गत चूना भट्टा पर स्थित ब्लिंकिट डिलीवरी ऑफिस देहरादून में कार्यरत 50 से अधिक ब्लिंकिट डिलीवरी ब्वायज को यातायात नियमों का पालन करने, बिना हेलमेट,ओवरस्पीड, रांग साईड वाहन न चलाने, संकेतो का पालन करनें तथा सड़क पर अनुशासन से चलने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी वाहन चालकों/डिलीवरी ब्वायज द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की इस मुहीम में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करने तथा यातायात के नियमो का स्वंय पालन करते हुए अपने अन्य जानकारों तथा परिचितों को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने का भरोसा दिलाया गया उक्त कार्यक्रम में निरीक्षक यातायात के साथ-साथ विभिन्न ट्रांसपोर्ट के लगभग 140 चालकों तथा 50 से अधिक ब्लिंकिट डिलीवरी बॉयज उपस्थित रहे

Ankur Singh
Ankur Singhhttps://hilllive.in
Ankur Singh is an Indian Journalist, known as the Senior journalist of Hill Live
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular