A new bus start operating for Srinagar garhwal : अब एक ही दिन में तय होगा देहरादून से श्रीनगर का सफर, देहरादून डिपो से श्रीनगर के लिए एक नई बस का संचालन शुरू कर दिया हैं। पूर्व में सुबह छह बजे और सुबह सात बजे ही श्रीनगर से देहरादून के लिए बस सेवा संचालित होती थी। लेकिन अब रोडवेज के बेड़े में एक नई बस शामिल होने से लोगों को दोपहर ढाई बजे श्रीनगर से देहरादून के लिए जाने की सुविधा मिल गई है।
श्रीनगर रोडवेज डिपो से गढ़वाल मंडल के विभिन्न शहरों के लिए नौ बसों का संचालन हो रहा है। वहीं पूर्व में श्रीनगर से देहरादून के लिए केवल दो ही बसों का संचालन होने से लोगों को दिन में रोडवेज की सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। देहरादून डिपो से नई बस सेवा शुरू किए जाने से अब लोगों को यह सुविधा मिलने लगी है।
लंबे समय से की जा रही थी मांग | A new bus start operating for Srinagar garhwal
देहरादून से श्रीनगर के लिए यह बस सेवा सुबह साढे़ आठ बजे संचालित की जा रही है। जिसकी इसी दिन दोपहर ढाई बजे दून के लिए वापसी होगी। अब श्रीनगर से दून दोपहर ढाई बजे भी जाएगी रोडवेज बस।
रोडवेज डिपो के प्रभारी अशोक काला ने बताया कि लोगों की ओर से लंबे समय से दिन के समय देहरादून के लिए बस सेवा संचालित करने की मांग की जा रही थी। जिसको देखते हुए देहरादून डिपो से श्रीनगर के लिए नई बस सेवा शुरू की गई है। यह बस दोपहर ढाई बजे देहरादून के लिए संचालित की जा रही है। जिससे अब एक ही दिन में देहरादून से श्रीनगर आवाजाही संभव होगी।
ये भी पढिए : शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए केदारनाथ धाम के कपाट, अगले छह महीनों तक ओंकारेश्वर मंदिर में होंगे दर्शन..