आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी को कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाने के लिए 25 हजार रुपए खर्च करने पड़े। कोठियाल ने इसे भ्रष्टाचार का उदाहरण बताते हुए, प्रदेश सरकार को दोषी एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
आप नेता कर्नल कोठियाल कुछ बेरोगारों के साथ हाथ में टिफिन लिए सचिवालय के गेट पर पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि उन्हें महिला बाल विकास विभाग के अधीन काम कर रही ए स्क्वॉयर आउटसोर्स एजेंसी ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दी है, इसलिए वो अधिकारियों से मिलना चाहते हैं।


यहां बेरोजगारों को पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। जबकि कोठियाल सचिवालय में अपर सचिव से मिलकर पूरी बात रखी। कोठियाल ने बताया प्रदेश में आउटसोर्स एजेंसियों के जरिए बेरोजगारों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने महिला बाल विकास को सेवाएं देने वाली एजेंसी के पास सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन किया था।
एजेंसी ने उनसे 25 हजार रुपए मांगे, जिसे उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से स्वर्गीय श्रीमति निर्मला सिंह सेवा समिति के खाते में जमा किया। छह अगस्त को उक्त रकम जमा करते ही उन्हें बिना जांच पड़ताल के चम्पावत जिले में नियुक्ति पत्र थमा दिया गया। उनका वेतन 8475 प्रति माह तय किया गया। कोठियाल ने ‘नौकरी’ मिलने की खुशी में सचिवालय परिसर में मिठाई भी वितरित की।