कोरोना का असर
- विवि प्रशासन ने छात्रों के विरोध के बाद लिया निर्णय
- छात्रावासों में रह रहे छात्रों को घर भेजने के आदेश
श्रीनगर | एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि प्रशासन ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय की 24 अप्रैल के बाद की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विवि प्रशासन ने कहा है कि परीक्षाओं को लेकर विवि प्रशासन 5 दिन पूर्व परीक्षार्थियों को सूचित कर देगा।
गढ़वाल विवि के पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि 24 अप्रैल के बाद होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। विश्वविद्यालय में पढ़ाई फिलहाल ऑनलाइन होगी। विवि प्रशासन ने 23 से 25 अप्रैल तक विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवनएवंउप कार्यालय देहरादून को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने कहा कि 26 अप्रैल के पश्चात स्थिति की समीक्षा करते हुए आगे के लिए निर्णय लिया जायेगा।
छात्रों को घर भेजने की तैयारीः जिन छात्रों की परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं, विवि ने उन्हें हॉस्टलों से घर भेजने के निर्देश जारी कर दिये हैं। इसके लिए मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. एमएस पंवार ने आदेश जारी कर दिये हैं। जबकि कोविड बचाव हेतु टास्क फोर्स कमेटी बनाई गई है। जिसमें पांच लोगों को रखा गया है।