रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। सोमवार को नाम वापस लेते हुए लक्ष्मी देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल के पक्ष में समर्थन देने की घोषणा की है। इस अवसर अगस्त्यमुनि की ब्लाक की प्रमुख विजया देवी 11 क्षेत्र पंचायत सदस्यों व कई प्रधानों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सोमवार को रुद्रप्रयाग के वेडिंग प्वाइंट में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने अगस्त्यमुनि ब्लाक प्रमुख विजया देवी को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवायी है।
इस अवसर पर अगस्त्यमुनि ब्लाक के 12 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में ईश्वर सिंह राणा मरौड़ा,सूर्य प्रकाश जुष्टर बच्छणस्यूं,सुरजीत सिंह कण्डारी नवासू,कैलाश डुंगरी,सावन नेगी सिल्ला बमणगांव,संतोषी देवी रतूड़ा,कुसुम देवी काण्डा,योगेन्द्र सिंह राणा कमेड़ा,सुन्दर सिंह नेगी खांकरा,प्रधान लुण्डा जीतराम,प्रधान विजवा कुलदीप राणा,त्रिलोक नेगी,प्रेमसिंह रावत,कैलाश कण्डारी,देवसिंह नेगी,संतोष रावत,प्रदीप रावत,शिवलाल,मनवर पल्वाल सहित सैकड़ौ लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल को समर्थन एवं सहयोग देने की घोषणा की है।