अजय पुंडीर ने पश्चिम भरदार के चोरिया क्षेत्र के लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित कर कोरोना के प्रति जागरूक किया
रुद्रप्रयाग: आज जिला संयोजक रुद्रप्रयाग राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व क्षेत्र पंचायत सदस्य भ्यूंता अजय पुंडीर ने अपने पश्चिम भरदार के चोरिया क्षेत्र के ढौंडा , चौरिया , माथगाव मौसड , महरगांव सौन्दा आदि गांव में माननीय प्रमुख प्रदीप थपलियाल जी एवं गोविंद सिंह पवार जी के सहयोग से मांस्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए।
क्षेत्र की कुशलक्षेम पूछकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया व बताया कि इस महामारी में डर का माहौल ना हो और हमें निडर होकर कोरोना का सामना करना चाहिए।
अजय पुंडीर ने कहा की अनावश्यक रूप से घरों से ना निकले व मास्क सैनीटाइजर का प्रयोग जरूर करें । इस अवसर पर उनके साथ सहयोगी भाई सचिन भट्ट जी , साहिल बिष्ट जी , धीरेंद्र पवार जी , अजीत रावत जी किशन पुंडीर जी , अजय कुमार जी , सूरज राणा जी , अर्जुन राणा जी , अजीत राणा जी बलवीर कठेत जी मौजूद थे ।