रुद्रप्रयाग: जिले के कांडी जाबरी निवासी अमरदीप ने इंडो नेपाल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है. अमरदीप ने मात्र 31 मिनट 10 सेकेंड 96 प्वाइंट में 10 किमी दौड़ पूरी की है, जिससे उन्होंने नेपाल का भी रिकार्ड तोड़ दिया है।
बता दें कि नेपाल पोखरा के नार्बो स्टेडियम में 15 से 18 मई तक आयोजित इंडो नेपाल चैंनियनशिप में उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के कांडी जाबरी निवासी अमरदीप ने 10 किमी दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश, जिला और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होंने मात्र 31 मिनट 10 सेकेंड 96 प्वाइंट पर दौड़ जीतकर नेपाल का भी रिकार्ड तोड़ दिया है. इससे पहले अमरदीप ने यूपी प्रयागराज में आयोजित नेशनल गेम्स में 10 किमी दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया था।
वहीं, अमरदीप ने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ कोच पूर्व सैनिक प्रदीप सिंह रावत, नितिन चंद, युवा कोच सचिन भारती को दिया है. उन्होंने बताया कि आगामी 26 से 28 मई को दिल्ली में आयोजित नेशनल गेम्स में भी अमरदीप दस किमी की दौड़ में शामिल होंगे।