पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित विकासखंड जखोली में प्रमुख क्षेत्र पंचायत जखोली प्रदीप प्रसाद थपलियाल जी की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में सभी मुख्य विभागों के साथ-साथ जिला विकास अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की गरिमामई उपस्थिति रही।
तथा सभी प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विभागों तथा अधिकारियों के समक्ष अपनी वक्तव्य को रखा। प्रमुख प्रदीप प्रसाद थपलियाल जी ने सभी अधिकारियों तथा ब्लॉक के सम्मानित जनप्रतिनिधियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए बैठक का शुभारंभ किया । पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष तथा वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य भ्युन्ता ने अपनी क्षेत्र की समस्याओं को मुखरता से रखते हुए कहा कि क्षेत्र लगातार अपनी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है सड़क पानी जैसी समस्याओं का आज भी सामना करना पड़ता है।
अधिकारियों में लगातार जनसेवा की भावना में कमी आ रही है जिससे कि अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के बीच के सामंजस्य मैं समस्याएं उत्पन्न हो रही है। प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र भंडारी ने कर्मचारियों पर प्रधान संगठन की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर भविष्य में इस प्रकार का कोई अधिकारी करते हैं तो उन पर प्रधान संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कपिल राणा ने क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर जनता की आवाज को बुलंद कर सौरा खाल में एनम की जल्द तैनाती की मांग की।
क्षेत्र पंचायत सदस्य मयाली आशीष नेगी ने लगातार स्वास्थ्य केंद्र जखोली में हो रही लापरवाही पर शिकायत दर्ज की। सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने प्रमुख प्रदीप प्रसाद थपलियाल जी के नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए सदन को पंडित दीनदयाल पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी। प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने सभी कर्मचारियों अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए बैठक का समापन किया।