भाजपा युवा मोर्चा जल्द ही करेगी वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन
भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी और सभी जिलों के मीडिया व सोशल मीडिया पदाधिकारियों की युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माननीय कुंदन लटवाल जी ने कहा कि जल्द ही वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन होगा जिसमें मीडिया और सोशल मीडिया के प्रसिद्ध ज्ञाता सभी जिलों के मीडिया और मीडिया सोशल मीडिया प्रभारियों को ट्रेनिंग देंगे।
कहा कि मीडिया एक सेनापति के रूप में कार्य करती है और कहा गया कि बातों को बड़ी न रखकर कम शब्दों में रखकर पूरी की जाए जितने की माननीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की भी बात की जिसमें कहा गया के कुशल लेखक ऐसा होना चाहिए कि जो शांत स्वभाव में अपनी बातों को कम समय में पूरी रखें। और साथ ही अमित नारंग जी ने सोशल मीडिया के बारे में चर्चा की कि हमें ट्विटर कैसे चलाना और कैसे पोस्टों को रिट्वीट करना है साथ ही मनोज पटवाल जी ने मीडिया प्रभारियों के लिए कहा कि कोई भी खबर स्वयं बनाकर मीडिया मित्रों को प्रेषित करें और उसके तत्पश्चात फोन कर उन्हें सूचित करें कि हमने आपको खबर प्रेषित कर दी है कृपया आप भी छाप दें।
आईटी सेल के प्रमुख अरुण गुप्ता जी ने बताया की फेसबुक टि्वटर और व्हाट्सएप पे सभी लोग एक्टिव रहें।इस बैठक में भारतीय युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल जी, महामंत्री हरजीत सिंह जी, सोशल मीडिया प्रभारी अमित नारंग जी , मीडिया प्रभारी मनोज पटवाल जी , उपाध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल , आईटी प्रभारी करुण दत्ता जी , रुद्रप्रयाग जिले के मीडिया प्रभारी आशीष कंडारी, सोशल मीडिया प्रभारी पंकज बुटोला जी, सहसोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण सेमवाल जी सभी जिलों के सोशल/मीडिया प्रभारी शामिल रहे।