देहरादून: कोरोना काल में स्कूलों का संचालन करना बड़ी चुनौती है। राज्य सरकार ने इस चुनौती को स्वीकार किया और स्कूलों में कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया। अब कक्षाएं शुरू होने के बाद बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी चल रही है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है। जो छात्र इस साल हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में बैठने वाले हैं। वह इस खबर को ध्यान से पढ़ें।
बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। जिसके लिए विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल 22 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगे। इस बार 12वीं की परीक्षा में संस्थागत 1,10,204 और व्यक्तिगत 2966 परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 1,13,170 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह हाईस्कूल में संस्थागत 1,27,414 परीक्षार्थी और व्यक्तिगत 2371 परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 1,29,785 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए कुल 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इनमें 191 संवेदनशील व 18 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि हमारी परीक्षा करवाने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं और सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। विभाग परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार 10वीं व 12वीं में कुल 2,43,229 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा नजदीक है, ऐसे में परीक्षार्थी अभ्यास कर के परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।