घनसाली में डेढ़ करोड़ से बनेगा बस अड्डा
ग्यारह पट्टियों का मुख्य बाजार तथा चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव केंद्र घनसाली में बस अड्डा निर्माण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर व्यापार मंडल घनसाली ने क्षेत्रीय विधायक का घनसाली बाजार में स्वागत किया। विधायक ने कहा डेढ़ करोड़ की लगात से बस अड्डे का निमार्ण किया जाएगा।
मांग को सरकार की ओर से प्रशासनिक स्वीकृत मिलने पर घनसाली व्यापार मंडल ने क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह का फूल मालाओं और ढोल- दमाऊ के साथ स्वागत किया है। विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि घनसाली विधान सभा के विकास के लिए उनका प्रयास जारी है, कहा कोरी घोषणा कर जनता के साथ विश्वासघात करना उन्हें नहीं आता है।
चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले करें सभी काम पूरे
योजनाओं को धरातल पर मिले उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने पूर्व एवं वर्तमान मुख्यमंत्री आभार प्रकट करते हुए कहा है कि उनके चुनावी वादे की घोषणा आज पूरी हुई है।