उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सोमवार को एक कार नदी किनारे खाई में गिर गई। कार में छह लोग सवार थे। जिसमें से चार लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं.जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक बलेनो कार (नंबर यूके 07 डीएस 5845) पुलिस लाइन रतूडा के पास रुद्रप्रयाग हाईवे पर अनियंत्रित होकर नदी की ओर जा रही गहरी खाई में गिर गई.
सूचना पर जिला रुद्रप्रयाग पुलिस (कोतवाली रुद्रप्रयाग, चौकी घोलतीर), एसडीआरएफ, अग्निशमन सेवा, डीडीआरएफ, जल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से राहत बचाव कार्य किया गया. कार कर्णप्रयाग से देहरादून की ओर जा रही थी। कार में छह लोग सवार थे। जिसमें से चार लोगों को बचा लिया गया है और दो लोग लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
इन लोगों को बचाया गया:
1- नेहा (उम्र 12 साल)
2- वंदना (आयु 11 वर्ष)
3- एक बच्चा (उम्र 4 साल)
4- राधा (उम्र 35 वर्ष) निवासी प्रेम नगर
इन सभी को पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग की गाड़ियों से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में उपचार हेतु भिजवाया गया है। अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अनिल मनराल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जयपाल सिंह नेगी और अधीनस्थ पुलिस बल राहत कार्य जारी है.
- उत्तराखंड में 13 जुलाई तक बढ़ा कर्फ्यू, इस बार मिली ये छूट
- उत्तराखंड: शपथ लेने के बाद धामी कैबिनेट की पहली बैठक, युवाओं को रोजगार देने को लेकर कई फैसले
- उत्तराखंड: आप के प्रदेश प्रभारी मोहनिया का दावा, भाजपा से असंतुष्ट विधायक हमारे संपर्क में
- उत्तराखंड: खेमे में बंटी बीजेपी, नए मुखिया के लिए संतुलन बनाना आसान नहीं