सरकार ने कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं जबकि 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं चार मई से 4 जून के बीच होनी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में वह फैसला लिया गया।
बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, शिक्षा सचिव समेत तमाम बड़े अफसर शामिल रहे । प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि छात्रों का स्वास्थ्य शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। सरकार सुनिश्चित करेगी कि शिक्षा सत्र का भी नुकसान ना हो। शिक्षा मंत्रालय ने कहा, 10वीं के परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार मानदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। इसमें छात्रों के पिछले प्रदर्शन को आधार बनाया जाएगा।
सीबीएसई दून रीजन के 1.40 लाख छात्र होंगे प्रमोट
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा रद होने के बाद देहरादून रीजन के 1.40 लाख छात्र सीधे प्रमोट हो जाएंगे देहरादून रीजन में इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 1.40 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड के फैसले के अनुसार छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। सीबीएसई देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 3 जिलों के साथ वेस्ट यूपी के 8 जिले भी शामिल हैं।