भारी बारिश के कारण बन्द राजमार्ग में फंसे लोगों के लिए देवदूत बनी चमोली पुलिस, सुरक्षित रेस्क्यू कर सभी के रहने और खाने की व्यवस्था की।
शुक्रवार देर सायं चमोली के मोना छेड़ा से नलगांव के बीच सड़क मार्ग बंद होने के कारण 02 महिला, 04 छोटे बच्चे सहित कुल 27 लोग वहां फंस गए।
उस स्थान पर पहाड़ी से लगातार बोल्डर एवं मलवा आ रहा था और अंधेरा हो गया था। लोगों के फंसे होने की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नारायणबगड़ पुलिस टीम के साथ टॉर्च की रोशनी के सहारे पैदल मोके पर पहुँचे।
सभी यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया और रात्रि लगभग 10ः30 बजे सभी को सुरक्षित लेकर वापस नारायणबगड़ पहुँचे। पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों की मदद से सभी यात्रियों की स्थानीय लॉज में रहने और खाने की व्यवस्था की।