चमोली के लाल ने कमाल किया है। चमोली के परमजीत बिष्ट ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में नवां स्थान प्राप्त करते हुए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।चमोली पुलिस ने इसके लिए परमजीत को शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि जनपद व देश का नाम रोशन करने पर चमोली पुलिस को आप पर गर्व है। परमजीत भारतीय नौ सेना में कार्यरत हैं।
इससे पहले उत्तराखंड के चमोली जिले की एथलीट बेटी मानसी नेगी ने तमिलनाडु में हुई 82वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक घंटा 41 मिनट में 20 किमी वॉक रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
चमोली के एक और लाल ने फिर किया कमाल 🇮🇳
परमजीत बिष्ट ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में नवाँ स्थान प्राप्त करते हुए 1.20.06 समय के साथ ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई।
परमजीत आप ऐसे ही जनपद व देश का नाम रोशन करते रहें चमोली पुलिस को आप पर गर्व है pic.twitter.com/fAV5kVYyFv
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) March 19, 2023