टिहरी:जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा दुर्घटना टिहरीमें गूलर के पास घटित हुई है. यहां एक मैक्स वाहन और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में मैक्स सवार दस लोग घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.
मैक्स वाहन और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत:गौर हो कि बीती देर रात गूलर के पास मैक्स और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में मैक्स सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. वहीं घायलों को 108 की मदद से एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है. मैक्स में सवार लोग तीर्थयात्री बताए जा रहे हैं. ये लोग केदारनाथ से ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे. जबकि ट्रक ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहा था. वहीं हादसे में आनंद कलवार (22) पुत्र मोहन कलवार, निवासी-दिल्ली और मैक्स चालक की मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़क हादसे में घायल:विवेक कलवार पुत्र ओमी कलवार, निवासी बीरगंज नेपाल, साहिल कलवार, रोहित गुप्ता निवासी नेपाल, गुलशन कानू, अविनाथ कलवार पुत्र प्रभु कलवार, निवासी नेपाल, रंजन पुत्र रामबाबू साह, निवासी नेपाल, आदित्य कानू पुत्र विनोद, निवासी नेपाल, विकी कलवार घायल हो गए. वहीं ट्रक चालक मोहन पुत्र छत्रपाल, निवासी-वुलनी बेहड सहारनपुर (यूपी) भी घायल हुआ है.