उत्तराखंड में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना शुरू
देहरादून | उत्तराखंड में मुख्यमंत्र महालक्ष्मी योजना शुरूहो गई है।इस योजना के तहत अब पहली दो बालिकाओं के जन्म परजच्चा बच्चा को विशेष किट दी जाएगी। राज्यमंत्री रेखा आर्य ने रामनवमी के मौके पर महालक्ष्मी योजना शुरू होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आर्थिक अभाव और जानकारी की कमी से गर्भवती महिला अपना और शिशु की स्वच्छता का ध्यान नहीं रख पाती है।
कई बारशिशु कुपोषण के शिकार हो जाते थे।इसलिए मां और दो नवजात बच्चियों के जन्म परमहालक्ष्मी किट दी जाएगी। सचिव एचसी सेमवाल ने बताया कि इसका लाभ उठाने को गर्भवती महिला का आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण होने के साथउत्तराखंड की स्थायी निवासी होना जरूरी है। इस योजना की जानकारी के लिए अपने निकटवर्ती आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाएं संपर्क कर सकती हैं।