देहरादून। मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के दौरान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में अजीबोगरीब घटना घट गई। घटना नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हुई। जब पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंच से नए मुख्यमंत्री के लिए पुष्कर धामी के नाम की घोषणा की, तो अचानक मंच पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग नए मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहते थे, लेकिन इस दौरान पुष्कर सिंह धामी का मोबाइल कहीं गुम हो गया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे पुष्कर सिंह धामी ने जैसे ही पता चला कि उनका मोबाइल गिर गया है, उन्होंने तुरंत अपनी तलाश शुरू कर दी। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोनों ने उनके पास खड़े होकर मोबाइल की तलाश शुरू की, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण मोबाइल नहीं मिला. धामी मोबाइल को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
लेकिन बत्रा उन्हें भरोसा दिला रहे हैं कि उनका मोबाइल वहीं मिलेगा जहां वे गिरे हैं. पुष्कर सिंह धामी के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से चले जाने के बाद माइक पर लोगों से यह भी पूछा गया कि अगर किसी को उनका मोबाइल मिल गया है तो उसे जल्द ही भाजपा कार्यालय में जमा करा दें. कुछ देर बाद मोबाइल मिला।