राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक बार फिर सक्रिय मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसुविधाओं के विकास में विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। मुख्यमंत्री ने जनसुविधाओं से संबंधित घोषणाओं के क्रियान्वयन और जन समस्याओं के समाधान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बातचीत की इस दौरान नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा की गई। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि ऊधमसिंहनगर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए 129 घोषणाएं की गईं।
जिसमें से 92 का काम पूरा हो चुका है। इसी तरह मुख्यमंत्री ने नैनीताल जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 163 घोषणाएं की थीं, जिनमें से 100 पूरी हो चुकी हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने रामनगर में बहुमंजिला पार्किंग, नलकूप, पेयजल योजनाओं, मिनी स्टेडियम और बस अड्डे के साथ आंतरिक सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए. भीमताल में पार्किंग बनाने और अस्पतालों में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने को कहा।
भीमताल, नौकुचियाताल व कमलताल में सौंदर्यीकरण का कार्य होगा। सीएम ने लालकुआं में मिनी स्टेडियम और बिंदुखत्ता में 55 हैंडपंप के निर्माण को भी मंजूरी दी। बैठक में कई जनकल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी दी गई।
किच्छा में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा, जबकि पुराने बस स्टैंड को कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। नैनीताल में बनेगी मल्टीस्टोरी पार्किंग, हेलीपैड और ऑडिटोरियम का होगा निर्माण रुद्रपुर में ट्रेंचिंग ग्राउंड, अनाज मंडी और ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी तरह खटीमा में भी स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाया जाएगा। बैठक में रामनगर, भीमताल, कालाढूंगी, लालकुआं, नैनीताल, रुद्रपुर, किच्छा, खटीमा, नानकमत्ता और सितारगंज में पूर्ण की गई घोषणाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारियों से कहा कि यूटिलिटी शिफ्टिंग के चलते सड़कों के निर्माण में देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने वन भूमि हस्तांतरण के कारण लंबित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।