महाविद्यालयों में ऑन-ऑफलाइन दोनों तरह से होगी पढ़ाई
राज्य में वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र – छात्राओं की पढ़ाई ऑन और ऑफलाइन दोनों मोड में जारी रहेगी। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए उच्च शिक्षा के तहत छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिए निर्देश पढ़ाई ऑफ एवं ऑनलाइन दोनों मोड में कराने का निर्णय लिया गया है।
जबकि अन्य विषयों के छात्र-छात्राएं घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर कसेंगे। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि दोनों मोड में पढ़ाई कराने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर कुलपति मॉनिटरिंग करेंगे।
जबकि राजकीय महाविद्यालय स्तर पर निदेशक उच्च शिक्षा मॉनिटरिंग कर शासन को हर माह रिपोर्ट भेजेंगे। इसी तरह राजकौय महाविद्यालयों के प्राचार्य अपने संस्थानों की रिपोर्ट निदेशक उच्च शिक्षा को भेजेंगे।